जसीडीह के भोक्ताडिह गांव में भीषण अग्निकांड : सुबह 4 बजे लगी आग में धान-सीमेंट समेत हजारों की संपत्ति नष्ट

KK Sagar
2 Min Read

देवघर (जसीडीह)। जसीडीह थाना क्षेत्र के भोक्ताडिह गांव में सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजे भीषण अग्निकांड की घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से स्थानीय निवासी अवधेश कुमार का घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक अवधेश कुमार के घर में लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों में घर में रखा करीब 1200 पुआल धान, लगभग 7 क्विंटल धान, एक साइकिल तथा सरकार की आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए लाया गया पूरा सीमेंट जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में घर का सारा सामान खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा लिए जाने से आसपास के अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इस अग्निकांड की जानकारी जसीडीह थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा और राहत सहायता देने की मांग की है, ताकि परिवार को इस आपदा से उबरने में मदद मिल सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....