
बिहार : बिहार के जमुई से एक हैरान करनी वाली घटना सामने आई है जहां एक मनचले आशिक ने लड़की को बीच सड़क पर रोक कर उसकी मांग में सिन्दूर भर दिया ।
इस हैरान करने वाली मामला को जिसने भी देखा सुना, उसने दांत तले उंगली दबा ली। मामला शहर के झाझा बस स्टैंड का है। जहां एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी अपनी तथाकथित प्रेमिका को देख खुद को रोक नहीं पाया और बीच बाजार में सड़क पर लड़की को रोक कर अपने प्यार का इजहार करते हुए उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया।
जिसके बाद लड़की आग बबूला हो गई और सिंदूर मिटाते हुए युवक के साथ मारपीट करने लगी। जिसे देख स्थानीय लोग भी इकट्ठा हुए। लोगों ने भी युवक पर अपने हाथ साफ कर लिए और पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रेमी युवक मंदबुद्धि बताया जा रहा है, जो नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी का रहने वाले स्वर्गीय अजय प्रसाद सिंह का पुत्र बीरू सिंह है।
फिलहाल जमुई पुलिस टाउन थाना में युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं लड़की के पक्ष की ओर से टाउन थाना में युवक के खिलाफ आवेदन नहीं दिया गया है।
बता दें कि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि लड़की के घर के बगल में उसकी बहन की शादी हुई थी, जहां वह हमेशा जाया करता था। इसी दौरान उसने लड़की को देखा और उसे प्यार हो गया। लड़की पढ़ने जाती तो उसका पीछा भी करता था।
लड़की के द्वारा पहले भी उसके साथ मारपीट की गई है। लड़की के भाई के द्वारा भी उसके साथ मारपीट कर धमकी देते हुए घरवालों से शिकायत की गई थी। मंदबुद्धि युवक के मुताबिक, वह कई बार लड़की के घर भी गया था। वह लड़की से शादी करना चाहता है, इस बात की जानकारी सभी परिवारवालों को थी।
वहीं,जब मंदबुद्धि युवक से पूछा गया कि क्या लड़की भी तुमसे प्यार करती है तो युवक ने कहा कि हां वह भी प्यार करती है, लेकिन उसने कभी नहीं कहा है। जब लड़के से पूछा गया कि लड़की प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी तो सिंदूर देने के बाद वह क्यों मारने लगी, तब उसने कहा कि सिंदूर देने के बाद नाराज लड़की इसलिए हो गई थी कि उसने सभी के सामने सिंदूर डाल दिया था।