[su_button target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”7″]मिरर मीडिया[/su_button] : चीन के वुहान से निकले वैश्विक महामारी कोरोना ने पुरे विश्व में तबाही मचा दी है जिसका असर अब भी कई देशों में देखा जा रहा है. आपको बता दें कि एक बार फिर चीन के वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए है. वहीँ नए मामले आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरी आबादी का कोविड-19 टेस्ट करने का फैसला किया है. चीन ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61 मामलों को दर्ज किया है. कोरोना का डेल्टा वैरिएंट चीनी शहर नानजिंग के एयरपोर्ट सफाई कर्मियों को संक्रमित करने के बाद कई शहरों में फैल गया है और संक्रमण फैलने की रफ्तार बेहद तेज है. चीन के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार चीनी शहर वुहान की आबादी 1 करोड़ से ज्यादा (11 मिलियन) की है जिमें सभी लोगों का न्यूक्लियक एसिड टेस्ट करने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा.
हालांकि 2020 के शुरुआती महीनों में वुहान में कोरोना संक्रमण के प्रकोप पर चीन ने सफलतापूर्वक काबू पाने का दावा किया था. उसके बाद से लगभग एक साल तक वुहान में संक्रमण का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया. वहीँ वुहान में वायरस संक्रमण फैलने के बाद चीन ने अपने नागरिकों को उनके घरों में कैद कर दिया था. साथ ही घरेलू यातायात सुविधाओं को भी बंद कर दिया और बड़े पैमाने पर कोविड टेस्टिंग के लिए अभियान चलाया गया था. वुहान में कई महीनों तक कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप देखने को मिला था. दुनिया के सर्वाधिक प्रभावितों शहरों में वुहान शीर्ष में शामिल है.
चीन के वुहान में कोरोना संक्रमण का मिला नया मामला : शहर की पूरी आबादी का किया जाएगा न्यूक्लियक एसिड टेस्ट
