मिरर मीडिया : कोयलांचल धनबाद में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा घटनाक्रम में धनबाद गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर देर रात अनियंत्रित हाईवा ने एक ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दो लोगों की मौत मौका ए वारदात पर हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों की माने तो दोनो वाहनों के बीच टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों बुरी तरह से फंस गए थे बाद में मौके पर पहुंची गोविंदपुर थाने की पुलिस ने क्रेन मंगाया और तब जाकर दोनों शव को निकाला जा सका जबकि घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था।
घायल युवक ने मीडिया को बताया कि वह गाड़ी सीखने आया हुआ था इसी दौरान दुर्घटना घट गई। आश्चर्य की बात यह है कि कोयलांचल धनबाद की सड़कों पर नौसिखिया ड्राइवर बगैर किसी वैध ड्राइविंग लाइसेंस के तेज रफ्तार में हाईवा एवं अन्य वाहनों का संचालन करते हैं लेकिन धनबाद पुलिस और यहां की ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी है कि फाइन और चालान सिर्फ उन्हीं लोगों से काटते हैं जो बाइक में बगैर हेलमेट का चलते हैं या फिर ट्रिपल राइड में चलते हैं या कार वाले जो सीट बेल्ट नहीं लगाते। भारी वाहनों में हो रही लापरवाही पुलिस को दिखाई नहीं देती यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं हो रही है और लोग काल के गाल में समा रहे हैं।