मिरर मीडिया : 9वीं के छात्र की अचानक स्कूल के कक्षा में ही तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मामला धनबाद के बरवा अड्डा स्थित सिंबोसिस पब्लिक स्कूल का है जहाँ क्लास में ही अजय कुमार की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। वहीं आनन-फानन में उसे धनबाद के SNMMCH ले जाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि छात्र क्लास में डेस्क पर हेड डाउन किए हुए था, इसके बाद अचानक से गिर गया तत्काल उसे सीक रूम में ले जाया गया जहां छात्र की सांस बहुत तेज चल रही थी इसके बाद उसे अशर्फी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने SNMMCH ले जाने की सलाह दी जहां जाँच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राचार्या ने बताया कि छात्र क्लास 9 में पढ़ाई करता था और धनबाद के पुराना बाजार का रहने वाला था। उसके पिता रेलवे में कार्य करते हैं वहीं सूचना पर परिजन SNMMCH पहुंचे जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
वही घटना को लेकर SNMMCH में चिकित्सक ने बताया कि छात्र जब यहां आया था उस समय उसकी मृत्यु हो चुकी थी हालांकि मृत्यु किस कारण हुईं हैं यह पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।