जमशेदपुर : एग्रिको बस डिपो में बुधवार की अहले सुबह अचानक आग लग गयी। जिससे भारी नुकसान भी हुआ है। कई बसें जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से उठने वाले धुएं को देखा जा सकता था।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन नुकसान कितने का हुआ है इसका आकलन नहीं किया जा सका है। बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का यह बस डिपो पिछले कई समय से बंद है और वहां झाड़ियां लगी हुई है। आग लगने का सही कारण अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि आग झाड़ियों में लगी। जिसके बाद कुछ गाड़ियों में भी आग लग गई। अग्निशमन विभाग के दमकल सूचना पर पहुंचे और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दस गाड़ियां लगी थी। सुबह 8 बजे से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस डीपो में कई गाड़ियां खड़ी थी। जिसे काफी नुकसान पहुंचा है।
बंद पड़े एग्रिको बस डिपो में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत से पाया काबू

Leave a comment