गुरुवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH), धनबाद में झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.के. चौरसिया, सुपरिंटेंडेंट डॉ. डी.के. गिंदोरिया, डॉ. यू.के. ओझा, डॉ. डी.पी. भूषण, वरीय अस्पताल प्रबंधक सी.एस. सुमन सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने गुरुजी के सामाजिक योगदान और आदिवासी हितों के लिए किए गए संघर्षों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं, 8 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को कॉलेज परिसर में झारखंड आंदोलन के एक और प्रमुख नेता शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संस्थान के अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र भाग लेंगे।