धनबाद। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) यूनिट, बीसीसीएल धनबाद द्वारा 15 एवं 16 दिसंबर 2025 को धनबाद में दो दिवसीय “कोयला क्षेत्र कार्यशाला-2025” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कोयला खनन एवं औद्योगिक सुरक्षा से जुड़ी उभरती चुनौतियों, जोखिम प्रबंधन तथा सुरक्षा की श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों पर गहन विचार-विमर्श करना है।
इस कार्यशाला में कोयला क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों, प्रैक्टिशनर्स एवं वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम के माध्यम से कोयला क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) श्री मनोज अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। वहीं, CISF के महानिदेशक श्री प्रवीर रंजन 16 दिसंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त महानिदेशक श्री सुधीर कुमार 15 दिसंबर को उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे।
कार्यक्रम के दौरान आईजी, पूर्वी क्षेत्र श्री दीपक वर्मा “कोयला क्षेत्र सुरक्षा का मूल्यांकन” विषय पर एक विशेष सत्र लेंगे। इस कार्यशाला में देशभर से CISF की कोयला आधारित इकाइयों के अधिकारी भाग लेंगे। साथ ही कोयला खनन, औद्योगिक सुरक्षा एवं सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी अपने विचार साझा करेंगे।
कार्यशाला के पहले दिन 15 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या एवं सामूहिक रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सीबीआई, बीसीसीएल, डीजीएमएस, बैंकिंग क्षेत्र तथा CISF के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न हितधारकों के बीच आपसी समन्वय एवं सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
दो दिवसीय “कोयला क्षेत्र कार्यशाला-2025” का समापन 16 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

