सरायकेला-खरसावां: जिले के कुचाई प्रखंड अंतर्गत सियाडीह-रुगुडीह मुख्य मार्ग पर रामडीह गांव के पास सोमवार देर शाम एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। यह गाड़ी बरात से लौट रही थी। हादसे में एक महिला घायल हो गई, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को कुचाई सीएचसी लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सवारी गाड़ी में लगभग 20 लोग सवार थे। गाड़ी अड़की के चातमसाल से बरात लेकर धुनाडीह गांव गई थी। लौटने के क्रम में रामडीह के पास वाहन असंतुलित होकर खेत में पलट गया।
गनीमत रही कि जिस स्थान पर गाड़ी पलटी, वहां पानी जमा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं हादसे के बाद चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।