जमशेदपुर : ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आदित्यपुर पुलिस ने 233 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चाईबासा गुट्टूसाई के रवि कुमार को दबोचा है। पुलिस ने रवि के पास के कुल 233 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया जब वह ब्राउन शुगर की खरीद कर जा रहा था। पकड़ाए गए ब्राउन शुगर का वजन 21.48 ग्राम है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति चाईबासा से ब्राउन शुगर की खरीद करने आदित्यपुर आया हुआ है। पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कार समेत रवि को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया। पूछताछ में रवि ने बताया कि वह ब्राउन शुगर की खरीद कर उसे चाईबासा में बेचता था। वहीं पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चाेर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम साहिल सिंह है और वह गोलमुरी टुइलाडुंगरी का रहनेवाला है। एमजीएम अस्पताल से दो माह पहले चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने उसे आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

