डिजिटल डेस्क /जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र रामजनमनगर में 28 वर्षीय प्रिंस कुमार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के पिता सुरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रिंस ने एक साल पहले एक शादीशुदा महिला से प्रेम विवाह कर लिया था, जिसके पहले से तीन बच्चे हैं। पिता के अनुसार, बेटा मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। उसकी पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके पंजाब गई हुई थी, जिसके कारण वह तनाव में रहने लगा था। परिजनों ने जब प्रिंस के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया और अंदर बेटे का शव फंदे से झूलता हुआ पाया।