मिरर मीडिया : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 24 नवंबर से 26 दिसंबर 2023 तक जिले की सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर आज समाहरणालय के सभागार में कंप्यूटर ऑपरेटर को लॉगिन आईडी बनाने तथा कैंप की डिटेल को भरने का प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान तथा यूआईडी प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने सभी प्रखंड, नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के कंप्यूटर ऑपरेटरों को लॉगिन आईडी बनाने व कैंप की डिटेल भरने का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के बाद सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को एनआइसी में नवंबर माह का कैंप डिटेल और अन्य विवरण का ऑनलाइन इंट्री सुनिश्चित कराया।