धनबाद। आम आदमी पार्टी धनबाद जिला के तत्वावधान में लगातार दूसरे दिन पानी टंकी के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य एसएसएलएनटी अस्पताल को पूरी तरह चालू कराने तथा हर वार्ड और पंचायत में स्मार्ट डिजिटल स्कूल स्थापित करने की मांग को मजबूती देना था।
अभियान में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और स्थल पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि चाहे वे लड़ें या न लड़ें, जीतें या हारें, सत्ता में हों या विपक्ष में—शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी।
वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी गांव-गांव और हर पंचायत तक जाएगी और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार आवाज उठाती रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार, नीतिश गुप्ता, समरेंद्र पासवान, संजय सिन्हा, शदरे आलम, जावेद अख्तर, जावेद खान सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

