डिजिटल डेस्क/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग मतदाता सूची में विसंगतियां पाता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा को भंग करने की भी मांग की।
कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग चुनिंदा रूप से यह नहीं कह सकता कि कुछ राज्यों में मतदाता सूची सही है और अन्य राज्यों में नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जरूरत है, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।
अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर मौजूदा सरकार उसी मतदाता सूची के आधार पर चुनी गई है, तो केंद्र सरकार की वैधता ही सवालों के घेरे में है। उन्होंने दावा किया कि इसी मतदाता सूची के आधार पर पीएम और 240 से अधिक भाजपा सांसद चुने गए हैं, जो देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का भी चुनाव करेंगे।
बनर्जी ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की, अगर मतदाता सूची में विसंगतियां पाई जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में चुनाव आयोग की मिलीभगत से एसआईआर करवा रही है, क्योंकि उन्हें डर है कि आगामी विधानसभा चुनावों में वे हार जाएंगे।