डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अब झारखंड में लागू होगा ‘अबुआ स्वास्थ्य योजना’: विधानसभा चुनाव से पहले
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड से वंचित मरीजों के इलाज के लिए ‘अबुआ स्वास्थ्य योजना’ (Abua Swastya Yojana) की शुरूआत होने वाली है।सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग इस योजना के प्रस्ताव को तैयार करने में जुट गई है।
15 लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज
मालूम हो कि इस योजना की जिम्मेदारी झारखंड आरोग्य सोसाइटी को दी गई है। इस नई योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित मरीजों का 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज चिह्नित अस्पतालों में होगा। यह योजना आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना के साथ-साथ चलेगी। हालांकि, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा योजना में चिह्नित 21 बीमारियों को भी इस नई योजना में सम्मिलित किया जाएगा।
राशन कार्डधारी लाभुकों को मिलेगा इसका लाभ
जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी चिकित्सा योजना के लाभुकों को यह छूट मिलेगी कि वह नई योजना में शिफ्ट हो। अबुआ स्वास्थ्य योजना का लाभ उन मरीजों को ही मिलेगा, जिनके पास राशन कार्ड है।
जिलों में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
वहीं, मुख्यमंत्री ने इस नई योजना को लेकर कई निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके लिए नई योजना शीघ्र शुरू की जानी चाहिए।
साथ ही सीएम चंपई सोरेन ने सभी जिलों में कैंप लगाकर उन पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, जिनका अभी तक कार्ड नहीं बना है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।