जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज के कॉमर्स वाणिज्य विभाग में माइनर पेपर के अंतर्गत विषय “उपभोक्ता संतुलन” पर शैक्षणिक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता “प्रोफेसर रोहित कुमार पूर्वे” (एबीएम कॉलेज जमशेदपुर) थे। व्याख्यानमाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार झा द्वारा किया गया। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि उपभोक्ता की पहली प्राथमिकता कम कीमत पर वस्तुओं को क्रय करने और अधिकतम संतुष्टि प्राप्त करने की होती है, जिससे बाजार में असंतुलन की स्थिति बनी रहती है। मुख्य वक्ता ने उपभोक्ता संतुलन विषय को बहुत ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत किया। वक्ता ने बताया कि ग्राहक किसी भी वस्तु व सेवा का अंतिम उपभोक्ता होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय प्रकाश द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर कुमारी रानी द्वारा किया गया। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार वर्मा, प्रोफेसर विनोद कुमार तथा बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।