मिरर मीडिया : 15 हजार रूपये घुस लेते हुए धनबाद एसीबी ने लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को रंगे हांथ गिरफ्तार किया हैं। आपको बता दें कि लोयाबाद के सदेश कुमार चौहान की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछा कर धनबाद कोर्ट के समीप से रंगे हांथ पकड़ा घूस लेते वक्त सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह वर्दी में था।

इस बाबत धनबाद एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कांड 22/22 काउंटर केश में डायरी लिखने के एवज में लोयाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह द्वारा शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपया मांगा गया था। शिकायतकर्ता धनबाद कोर्ट के समीप 15 हजार दे रहा था। इसी दौरान एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछ ताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वही गिरफ्तार एसआई निलेश कुमार सिंह ने कहा की हमें फंसाया जा रहा है हमने कोई पैसे का डिमांड नहीं किया था केस डायरी लेकर कोर्ट आए थे इसी दौरान शिकायतकर्ता के द्वारा हमें फंसाया गया है।