धनबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने धनबाद के पुराने DC कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में छापा मारा। धैया निवासी मनोहर महतो द्वारा जमीन से संबंधित दस्तावेज की नकल निकालने के लिए आवेदन देने पर प्रधान सहायक संजय कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। ACB ने सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि की और कार्रवाई करते हुए संजय कुमार और उनके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को ₹6,500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सत्यापन के बाद कार्रवाई
मनोहर महतो ने ACB को शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान सहायक संजय कुमार ने दस्तावेजों की नकल निकालने के लिए रिश्वत की मांग की है। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB की टीम ने रिकॉर्ड रूम में छापा मारा और रिश्वत लेते समय दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आवास की भी हुई तलाशी
ACB टीम ने संजय कुमार के आवास पर भी तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक वस्तु या दस्तावेज नहीं मिला।
आरोपियों पर कार्रवाई जारी
गिरफ्तार किए गए प्रधान सहायक संजय कुमार और उनके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ACB ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
धनबाद में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख
यह घटना धनबाद में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। ACB की इस कार्रवाई ने आम जनता में विश्वास जगाया है कि भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।