गिरिडीह: धनबाद एसीबी की टीम ने सोमवार को भ्रष्टाचार के एक चर्चित पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरिडीह के पंजाबी मोहल्ला में छापेमारी की है। यह छापेमारी पीरटांड़ प्रखंड में पदस्थापित सरकारी कर्मी प्रदीप गोस्वामी उर्फ प्रदीप दास के घर पर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई डीएसपी के नेतृत्व में चार गाड़ियों में पहुंचे एसीबी अधिकारियों और जवानों द्वारा की गई। टीम घर के ऊपरी तल्ले पर मौजूद है और पूरे मकान की तलाशी ली जा रही है, जबकि पुलिस बल घर के बाहर तैनात है।
इस छापेमारी के दौरान मूसलधार बारिश के बावजूद मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग कार्रवाई को लेकर हैरान हैं और तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, जब प्रदीप गोस्वामी गिरिडीह परिवहन विभाग में कार्यरत थे, तब एक स्थानीय व्यक्ति ने उनके खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी मामले की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई हो रही है।
फिलहाल छापेमारी की प्रक्रिया अभी जारी है और अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।