एसीबी की कार्रवाई, प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर को रिश्वत लेते धर दबोचा
1 min read
जमशेदपुर : एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर पंडित को 4000 रूपए घूस लेते धर दबोचा है। एसीबी की छापेमारी के बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। एसीबी की टीम ने नाजिर को उस वक्त दबोचा जब वह प्रखंड कार्यालय में एक व्यक्ति से घूस की राशि ले रहा था। एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया और उसे अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि पीड़ित का बिल पास करवाने के एवज में उस व्यक्ति से पैसे की मांग नाजीर द्वारा की गई थी। गुरुवार को दफ्तर खुलने के साथ ही घूस के पैसे देने की बात कही गई। लेकिन इससे पहले ही पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी के पास कर दी। जिसके बाद नाजिर शेखर पंडित को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।