डिजिटल डेस्क। चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में छोटानागरा थाना एरिया में वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आइईडी विस्फोट की चपेट में आने से घायल सीआरपीएफ 193 बटालियन के एसआई सुनील कुमार मंडल वीरगति को प्राप्त हो गये हैं। घायल जवान पार्थ प्रतिम डे की स्थिति सामान्य है। घटना उस समय घटी जब सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि शहीद एसआई पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर के रहने वाले थे। घायल जवान का घर बांकुड़ा में है।
सारंडा में आइईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद, नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में हुआ हादसा
