Table of Contents
Accident – सरिया थाना के बगोदर के पास बाइक सवार एक विवाहिता और अविवाहित युवक को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जहां दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनो को बेहतर ईलाज के लिए Dhanbad के SNMMCH लाया गया जहां ईलाज के क्रम में युवती की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।
मायके आने के क्रम में हुआ Accident
वहीं Dhanbad SNMMCH अस्पताल में पहुंची मृतका की मां ने रोते बिलखते बताया कि मेरी बेटी की शादी हजारीबाग में हुई है और वो आज अपने मायके परसिया आ रही थी अपने बहन को फोन करके बताई कि मैं ऑटो से घर आ जाऊंगी। उसी क्रम में किसी ने फोन करके बताया कि तुम्हारी दीदी का Accident एसिडेंट हो गया है जब घटना स्थल पहुंची तो पता चला कि उसको कोई लड़का लेकर बाइक से भाग रहा था इसी क्रम में अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।
मृतका की माँ नहीं जानती युवक को

बगोदर में पहुंचने के बाद बेटी ने अपने बच्चों को एक जगह बैठा कर कहा कि गाड़ी रिज़र्व कर के आ रहे हैं बीच में अचानक से युवक आया और बेटी को गाड़ी से भगा कर ले जाने लगा। जिसके बाद वाहन से टक्कर होकर Accident दुर्घटना हो गई। इधर युवक के बारे में मृतका की मां बता रही है कि उसे वह जानती भी नहीं है उसने कहा कि दो युवक आए थे एक ही बच्चा लोग के पास रह गया दूसरा मेरी बेटी को लेकर चला गया।
युवक की माँ को भी मृतिका के बारे में नहीं है कोई जानकारी
जबकि युवक की माँ ने बताया की उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है किसी ने सूचना दी कि उनके बेटे का Accident एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद वह अस्पताल पहुंची है। वहीं घायल युवक ने बताया कि युवती उसके गांव की है मोटरसाइकिल से लेकर उसे शॉपिंग करने जा रहे थे कुछ दूर जाने के बाद युवती ने कहा कि उसका मन ठीक नहीं लग रहा है इसके बाद थोड़ी दूर आगे चलकर गाड़ी रोकने के लिए उसने कहा था तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया उसके बाद क्या हुआ कुछ याद नहीं है जब आंख खुली तो अपने आप को अस्पताल में पाया।

Accident में युवती की मौत : मृतिका दो बच्चों की माँ
जानकारी के अनुसार युवती दो बच्चे की मां है ससुराल से मायके आई थी ऑटो से बगोदर के पास ही उतर गई जिसके बाद गांव का ही युवक उसे बाइक पर बैठाकर निकल पड़ा था युवक का युवती से प्रेम प्रसंग की भी बाते सामने आ रही है हालांकि युवक ने इसे सिरे से खारिज किया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है युवती उसके गांव की है मोटरसाइकिल से उसे ले जा रहा था बगोदर के पास Accident दुर्घटना घटी है, युवती की मौत हुई है। इसकी जानकारी भी युवक को नहीं है।
शव का पोस्टमार्टम के लिए ससुराल वालों के आने का इंतजार
हालांकि बगोदर में Accident दुर्घटना हुई है लेकिन युवक के साथ वह मोटरसाइकिल पर कहां से बैठी, मृतका जब ससुराल से मायके आ रही थी तो उसके दोनों बच्चे कहां थे, जो आरोप लग रहे हैं उसमें कितनी सच्चाई है यह सभी सवाल अभी अनसुलझे हैं। वही शव का पोस्टमार्टम और आगे की प्रक्रिया के लिए ससुराल के लोगों के आने का इंतजार अस्पताल में किया जा रहा था।
ये खबर भी पढ़े…..
- Jamshedpur : उलीडीह में खेत से युवक का शव बरामद, मचा हड़कंप
- Jamshedpur : पंचायत व वार्ड का भ्रमण करने निकले नोडल पदाधिकारी, योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा
- धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच वातानुकूलित सीधी ट्रेन सेवा शुरू
- Jamshedpur : पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, कुकिंग प्रतियोगिता व उत्कृष्ट फूड स्टॉल के विजेताओं को उप विकास आयुक्त ने किया पुरस्कृत
- निरसा में डीसी ने किया योजनाओं का निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने का दिया आदेश