जमशेदपुर : डायन का आरोप लगा कर दम्पति की हत्या के फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी 18 साल से फरार चल रहे थे। घटना वर्ष 2005 की है। तांतनगर ओपी अंतर्गत ग्राम बड़ा पोखरिया में डायन का आरोप लगाकर पति पत्नी दोनों दंपति की हत्या कर दी गई थी। हत्या के तत्कालीन थाना प्रभारी के स्वलिखित बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या करने के आरोप में मंझारी (तांतनगर ओपी) डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कर अनुसंधार किया जा रहा था। अनुसंधान में तीन लोगो के द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आयी। जिसमें धनंजय बिरूवा उर्फ धनुर्जय बिरुवा उर्फ पेटा, अर्जन बिरुवा, बरजो हेम्बरोम शामिल है। अर्जुन बिरुवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और अर्जुन बिरुवा की मृत्यु जेल में हीं बीमारी से हो गई थी। लेकिन दो अभियुक्त फरार चल थे। आज गुप्त सूचना पर 18 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त धनंजय बिरुवा उर्फ धनुर्जय बिरुवा उर्फ पेटा जिसकी उम्र 42 साल है गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेजा गया है।
18 साल पुराने मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Leave a comment