जमशेदपुर : विदेश यात्रा के नाम पर जमशेदपुर के युवक से ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से दबोचा है। पुलिस टीम ने कोलकाता में छापेमारी कर आरोपी सौमिक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामला वर्ष 2018 का है जब सोनारी आशियाना गार्डन के रहने वाले अनिकेत चौधरी से ₹400000 की धोखाधड़ी की गई थी। अनिकेत चौधरी का कहना है कि आरोपी सौमिक चक्रवर्ती ने 6 वयस्क और दो बच्चों के लिए टूर पैकेज थाईलैंड के लिए कराया था। प्रति व्यक्ति 26000 और प्रति बच्चा 14000 रुपये बताया गया था। अनिकेत ने कुल ₹400000 को एक्सिस बैंक कोंनगर में ट्रांसफर किए थे। 24 फरवरी 2018 को आरोपी होटल होल्डन लीफ रिसोर्ट में ठहरा था और उस दिन बुलाने के बाद ₹55000 भी लिया था। मामले में कहा गया है कि आरोपी फर्जी फ्लाइट का टिकट भेज दिया था। जब यात्रा की तिथि के दिन पहुंचे तो पता चला कि वह फ्लाइट का टिकट फर्जी है। इसके बाद दूसरी कंपनी से संपर्क कर अनिकेत ने थाईलैंड की यात्रा की थी। लौटने पर आरोपी से रुपए की मांग की। तब उसने ₹20000 थमा दिया। बाकी का रुपए भी जल्द देने का आश्वासन दिया था। रूपये नहीं लौटने पर मामला थाने तक पहुंचा था। जिसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी।