Homeराज्यJamshedpur Newsनाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। मोबाइल का लोकेशन मिलने के कारण पुलिस को मामले में सफलता मिल गयी है। नाबालिग बरामद होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस उसका 164 का बयान कराएगी। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।बता दें 20 अगस्त को मानगो का रहने वाले युवक ने परसुडीह की नाबालिग को भगाकर ले गया था। घटना के संबंध में परसुडीह थाने में 1 सितंबर को मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है कि अपहरण करने की घटना 20 अगस्त को हुई थी। आरोपी का नाबालिग के घर आना जाना था। घटना के दिन आरोपी रात के 8 बजे नाबालिग के घर पर पहुंचा हुआ था। इस बीच ही वह उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।

Most Popular