जमशेदपुर : डुमरिया की नाबालिग युवती के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल जांच भी कराया है और धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान भी कराया है। थाना प्रभारी संजीवन उरांव ने बताया कि आरोपी युवक इंद्रपाल राठौर उत्तर प्रदेश के शंकरपुर का निवासी है। उसे यूपी के सीतापुर से डुमरिया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। विगत मार्च माह में डुमरिया थाना में नाबालिग युवती के पिता ने बेटी के अपरहण करने का केस दर्ज कराया था। आरोपी युवक के मुताबिक नाबालिग युवती से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। शादी के लिए आरोपी युवक नाबालिग युवती को भगाकर यूपी ले गया था। नाबालिग युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नाबालिग के अपहरण का आरोपी यूपी से गिरफ्तार

Leave a comment