जमशेदपुर : शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मानगो चौक, डिमना रोड में भ्रमण कर अतिक्रमण हटाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में सड़कों, चौक चौराहों में कई दुकानदारों प्रतिष्ठानों के द्वारा अपने बिक्री के सामानों को रोड के किनारे लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदार मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कार्रवाई किया व मुख्य सड़क से दुकान के सामानों को अंदर करवाया, कई प्रतिष्ठान के मालिकों व पथ विक्रेताओं से जुर्माना वसूला गया। पथ विक्रेताओं को मुख्य सड़क से अंदर दुकान लगवाया गया।

अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से आज कुल 14000 रुपये जुर्माना वसूला गया। कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। माइक से अनाउंसमेंट करते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि मुख्य सड़क छोड़कर व्यवसाय करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया दुकानदारों व प्रतिष्ठानों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने से ट्रैफिक की समस्या हो रही है और आवागमन बाधित हो रहा है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, चौक चौराहों में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कारवाई कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया।