जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत भवनों के अवैध व नक्शा से विचलित भाग को सील करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज तेजपाल सिंह होल्डिंग संख्या-67 पुराना रामदास भट्ठा बिष्टुपुर, देवेन्द्र राज कौर होल्डिंग संख्या-58 पुराना रामदास भट्ठा बिष्टुपुर, साई सुधा अपार्टमेन्ट विजया हेरिटेज उलियान, कदमा चतुर्थ तल पर पेंट हाउस सील किया गया।

मनजीत सिंह व अन्य होल्डिंग संख्या-715 भालूबासा, चैती बाई, शिवशंकर यादव होल्डिंग संख्या-121 बी ब्लॉक सकतहा मोहल्ला सोनारी को सील करने की कार्रवाई की गई। साथ ही विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार द्वारा हेड, लैंड एंड मार्केट को उक्त सभी भवनों में अविलंब विद्युत व जल की आपूर्ति बंद करने के लिए पत्राचार किया गया है।

वहीं नक्शा विचलन करने वाले अन्य भवनो पर भी आज करवाई करते हुए दो भवन का बिजली पानी काटने के लिए टाटा स्टील को प्रदान किए गए सूची के अनुरूप सोनारी थाना क्षेत्रांतर्गत होल्डिंग संख्या 499 एल रोड वेस्ट लेआउट व होल्डिंग संख्या 121 का पानी का कनेक्शन काटा गया। उक्त भवन G+5 का नक्शा विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। उक्त अभियान में जमशेदपुर अक्षेस व जुस्को के संयुक्त अभियान दल शामिल थे।