जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न बार व रेस्टोरेंट में माप व तौल विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण सह छापामार कार्रवाई की गई। इस छापामारी में शशी संगीता बाड़ा, निरीक्षक माप व तौल बिष्टुपुर, मथाई मुर्मू, सहायक माप व तौल बिष्टुपुर, के.वी. सिंह, सर्विस इंजीनियर सह रिपेयर माप व तौल जमशेदपुर शामिल थे।

साकची व बिष्टुपुर में कुल 6 प्रतिष्ठानों में छापामारी व औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 3 बार व रेस्टोरेंट डबल डाउन बिस्टुपुर, क्वालिटी रेस्टोरेंट व बार बिस्टुपुर, एमएस बारीडी पर लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 की धारा 24 के तहत कार्रवाई की गई। निरीक्षक माप व तौल ने बताया कि यह छापामारी आगे भी जारी रहेगी।