धनबाद जिले में कानून व्यवस्था को और सख्त बनाने के उद्देश्य से एसएसपी एच. पी. जनार्दनन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। धनबाद के हार्ट सिटी के नाम से मशहूर बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार को पद से हटाकर पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। उनकी जगह प्रवीण कुमार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दे कि प्रवीण कुमार इससे पहले भूली थाना भी रह चुके हैं जबकि धनबाद में ही टेक्निकल सेल में थे लेकिन कहीं पोस्टिंग नहीं हुई थी। जिसके बाद एसएसपी ने इन्हे बैंक मोड़ थाना का प्रभारी नियुक्त किया हैं।
इधर बैंक मोड़ थाना प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी ने कई बार लव कुमार को उनके कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर फटकार लगाई थी। क्राइम मीटिंग के दौरान भी उन्हें कई मामलों पर सख्त हिदायत दी गई थी, लेकिन अपेक्षित सुधार न दिखने पर एसएसपी ने कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेजने का निर्देश दिया।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब शहर में ईद और रामनवमी जैसे बड़े त्योहार नजदीक हैं। पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सतर्क है। नए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के सामने अब कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।