मिरर मीडिया : प्रतिबंधित प्लास्टिक थैला उपयोग करने वालों पर धनबाद नगर निगम ने फिर कर्रवाई की। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर फिर नींद टूट गई है। आपको बता दें कि पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुचित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट संशोधित अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 75 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण,आयात, भंडार,वितरण एवम उपयोग को प्रतिबंध कर दिया गया है
इस क्रम में धनबाद के गद्दी मोहल्ले में नगर निगम की ओर से कई दुकानों में छापामारी की गई छापामारी के दौरान 75 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक को जप्त किया गया।हालांकि निगम के द्वारा इस तरह की कार्रवाई अगर समय समय पर की जाती तो इसपर अंकुश लगाना आसान था। 
नगर निगम के फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पहले सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि 75 माइक्रोन से कम का प्लास्टिक यूज ना करें। नगर निगम की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कपड़े का बैग व पेपर कपड़े का थैला इस्तेमाल करें इसके बावजूद कई सारे दुकानों में कम माइक्रोन के प्लास्टिक पाई जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। बता दें कि आज की छापामारी में 75 एमएम से कम माइक्रोन प्लास्टिक को जप्त किया गया है साथ ही दुकानदारों के ऊपर दस हजार का फाइन किया गया है

