जमशेदपुर : मानगो में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रोड से बिक्री के सामान, गाड़ी, फुटपाथ दुकानदार, बिल्डिंग मटेरियल आदि हटवाया गया। नगर निगम क्षेत्र में जहां-तहां व सड़क के किनारे गाड़ी रखने वाले, बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले लोगों को चेतावनी दिया गया।

अतिक्रमण अभियान के दौरान कई कंपनियों व गैरेज के द्वारा सड़क के किनारे बिक्री के लिए गाड़ी लगा कर रखा गया था। उन्हें अंदर करवाया गया और जुर्माना के रूप में 10000 से अधिक वसूला गया।

सड़क के किनारे गाड़ी नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर मानगो में जहां कहीं भी लोगों द्वारा बिक्री के सामान, गाड़ी, बिल्डिंग मटेरियल आदि रखा गया है, उन सभी पर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।