Table of Contents
Dhanbad जनता दरबार में आए रोजगार, शिक्षा सहित अन्य मामले : निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश
𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Dhanbad उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
Dhanbad : जनता दरबार में आए रोजगार, शिक्षा सहित अन्य मामले
Dhanbad में आयोजित जनता दरबार में अबुआ आवास योजना, पारिवारिक मामले, स्वास्थ्य संबंधित मामले, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित मामले, जमीन से जुड़े मामले, प्रमाण पत्र निर्गत करने, पेंशन के मामले, राशन कार्ड, साइबर अपराध के मामले सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
आपकी समस्याओं को दूर करना Dhanbad जिला प्रशासन की प्राथमिकता
Dhanbad के अपर समाहर्ता ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
अपने मोबाइल पर और भी छोटी बड़ी खबर के लिए जुड़े मिरर मीडिया के WhatsApp group चैनल से
[su_button url=”https://chat.whatsapp.com/Gw0IQy6bnUK4Z8FhhsJ3tI” target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”6″ text_shadow=”4px 4px 4px #000000″]Join WhatsApp group[/su_button]
ये भी पढ़े….
[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]