संवाददाता, धनबाद: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला के मद्देनजर धनबाद रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार देर शाम धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीसी माधवी मिश्रा ने निर्देश दिया कि यात्रियों को कुंभ स्पेशल ट्रेनों की जानकारी लगातार अनाउंसमेंट के जरिए दी जाए। साथ ही, आरपीएफ को निर्देशित किया गया कि वे यात्रियों को यह भी सूचित करें कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म से खुलेगी, जिससे किसी तरह की असुविधा न हो।
बदलेंगी ऑटो पार्किंग व्यवस्था
धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 26 फरवरी तक ऑटो पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। एक बार में सीमित संख्या में ही ऑटो को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जिससे स्टेशन परिसर में भीड़भाड़ न हो और यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो।
एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी रहेगी तैनात
डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम के साथ एक एंबुलेंस हमेशा मौजूद रहे। इसके अलावा, पैसेंजर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
महिला पुलिस भी रहेगी मुस्तैद
डीसी माधवी मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महाकुंभ के दौरान धनबाद और गोमो रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आवागमन सुचारू रूप से जारी है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 26 फरवरी तक विशेष ट्रेन सेवाओं के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर फोर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी माधवी मिश्रा के साथ रेलवे और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।