Homeरांचीबीजेपी से आदित्य साहू ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

बीजेपी से आदित्य साहू ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

मिरर मीडिया : झारखंड में राज्‍यसभा की 2 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। भाजपा प्रत्‍याशी आदित्‍य साहू ने आज झारखंड विधनसभा में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। मौके पर बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, दीपक प्रकाश समेत कई दिग्‍गज नेता मौजूद रहे। दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने आदित्‍य साहू को नामांकन के बाद बधाई दी। आजसू प्रमुख सुदेश महतो आदित्‍य साहू के प्रस्‍तावक बने। उन्‍होंने दो सेट में पर्चा दाखिल किया है।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू को आजसू ने समर्थन देने की घोषणा की है। आजसू के झारखंड विधानसभा में 2 विधायक हैं। भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी आदित्य साहू के नामांकन के दौरान विधानसभा भाजपा के विरोधी माने जाने वाले सरयू राय भी साथ दिखे,अब ये साफ हो गया है की सरयू राय भाजपा उम्मीदवार को समर्थन दे रहे है।वही नामांकन करने के बाद आदित्य साहू ने अपने संबोधन में प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं भाजपा उम्मीदवार आदित्य साहू के नामांकन के बाद आंकड़ों को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के जीत को लेकर कोई संशय नही है हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आंकड़े है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular