आदित्यपुर हत्याकांड : पत्नी ने अवैध संबंध के चलते पति की हत्या की, गिरफ्तार

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आदित्यपुर पुलिस ने सतबोहनी जमालपुर में एक किराए के मकान से राजेश महथा नामक युवक के सड़े-गले शव की बरामदगी के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राजेश कुमार महथा की पत्नी पूजा कुमारी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके पति का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर 15 जुलाई की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर पूजा ने सोए हुए पति के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पूजा अपने बच्चों को लेकर गिरिडीह स्थित अपने मायके चली गई थी।

मामले की पूरी जानकारी

मृतक के भाई सहदेव महथा ने भी अपनी भाभी पूजा पर ही हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि भाभी अपने भाई गौतम चौधरी के साथ उदनाबाद पहुंची थी और सुबह मायके चली गई, परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं की। भाभी के पिता ने मृतक के पिता को यह शिकायत की थी कि उनकी बेटी को ससुराल में तकलीफ दी जा रही है और पति पैसे नहीं देता, इसलिए वह मायके में ही रहेगी। पुलिस के अनुसार, शव को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया था।

बता दें कि राजेश कुमार महथा गिरिडीह जिले के उदनाबाद का रहने वाला था और हाल ही में सतबोहनी हरि मंदिर के सामने गौरांगचंद मुखी के किराए के मकान में परिवार के साथ रहने आया था। वह डीडी स्टील कंपनी में लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था। राजेश मंगलवार को बी व सी शिफ्ट ड्यूटी कर घर लौटा था, उसी दिन उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था, जिसकी जानकारी मकान मालिक को भी थी। चार दिन बाद कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे के भीतर ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share This Article