जमशेदपुर: एलडीएल सोसाईटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन तुलसी भवन बिष्टुपुर में किया गया। अध्यक्ष द्वारा इस वार्ता के माध्यम से ए डी एल सोसाइटी के तमाम आजीवन सदस्यों को नव वर्ष की हार्दिक बधाइयां देकर सदस्यों के कुशल मंगल होने की आशा जताई गई। सदस्यों को यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की विगत कई दिनों से सोसाइटी में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच माननीय अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा था। सभी बिंदुओं पर जांच किया गया जिसमें महासचिव मज्जी राव कुमार पर लगे कई गंभीर आरोप मुख्य बिंदु रहा। भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य सदस्यों पर भी गंभीरता से जांच की गई जिसमें सहकारिता विभाग द्वारा जांच जांच गया। पैसों की हेरा – फेरी, गलत तरीके से बैंक में फर्जी एकाउन्ट खोलना, आजीवन सदस्यों द्वारा चुने हुए कार्यसमिति के पदाधिकारियों को हटाना, पुस्तक विक्रता से नगदी लेना, ठेकेदार द्वारा फर्जी बिल बनवाकर उसे पास कराने के लिए अन्य सदस्यों को शामिल करना एवं उनका हस्ताक्षर करवा कर कोषाध्यक्ष पी सिम्हाद्री राव पर बिल पास कराने के लिए दबाव बनाना, इस तरह की और भी कई तरह के कार्य महासचिव द्वारा किये गये हैं। अध्यक्ष ने कार्यसमिति के कोषाध्यक्ष पी सिम्हाद्री राव, सहायक सचिव एम ० नागेश्वर राव द्वारा जिसकी शिकायत अनुमण्डल पदधिकारी को निष्पक्ष जाँच करने के लिए पत्र द्वारा माँग की गई थी। अब वह जाँच पूर्ण रूप से हो चुकी है जिसकी जानकारी प्रेस के माध्यम से सभी सदस्यों को दे रहे है और संस्था के सभी आजीवन सदस्यों से अनुरोध है आप सबों के सहयोग से संस्था को भ्रष्टाचार मुक्त करने में सहयोग करें। माननीय अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा जल्द ही चुनाव कराने का भी निर्देश दिया जा सकता है एवं महासचिव पर उचित कार्यवाई की भी तैयारी की जा रही है। ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति पर अवश्य कार्यवाही होनी चाहिए।