जमशेदपुर : एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल ने आज पटमदा प्रखंड के कमलपुर चेकनाका व सी.एच.सी पटमदा का निरीक्षण किया। इस दौरान चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल को राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया। सवारी वाहनों में मास्क चेकिंग को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि एक भी यात्री बिना मास्क के यात्रा न करें इसे सभी प्रतिनियुक्त बल सुनिश्चित करेंगे।

वहीं सीएचसी पटमदा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए आवश्यक है कि प्रखंड स्तर पर भी चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी से सी.एच.सी में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरणों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति व प्रखंड में कोरोना जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।