जमशेदपुर : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल ने शनिवार को टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की कोविड जांच का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त व पुलिसबल को सख्त निर्देश दिया कि आगंतुकों की कोविड जांच अवश्य करें। यात्रियों से कोविड गाइडलाइन के अनुपालन की भी अपील की गई। वहीं वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार देखी जा रही वृद्धि के मद्देनजर सभी योग्य लाभुकों से जल्द से जल्द कोविड टीका लेने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान हमें कोरोना संक्रमण से सजग रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले में लगातार सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं वहीं मोबाइल वैक्सीनेशन से भी टीकाकरण की सुविधा दी का रही है। शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिलेवासियों से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं ताकि तीसरे लहर से सभी जिलेवासी सुरक्षित रहें। पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 23 व ग्रामीण क्षेत्र के 84 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा।