जमशेदपुर: उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट! DEO ने कसी कमर, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव- 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित इस बैठक में सभी कोषांगों के नोडल, वरीय और सहायक प्रभारी पदाधिकारी शामिल हुए।

​कर्ण सत्यार्थी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी अपनी कार्ययोजना के अनुरूप ‘मिशन मोड’ में काम शुरू कर दें।

तैयारियों की गहन समीक्षा

​डीईओ ने क्रमवार निर्वाचन, कार्मिक, ईवीएम, स्वीप, सामग्री, व्यय लेखा, मतपत्र, वाहन, प्रशिक्षण, सूचना व तकनीकी, एमसीसी, मीडिया व एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, प्रेक्षक और पीडब्लूडी कोषांगों की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी ली और उनके सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की।

​उन्होंने निर्वाचन कार्य की शुचिता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया, जिसके लिए उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों को अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझने का निर्देश दिया। उन्होंने चेताया कि निर्वाचन के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जागरूकता और महत्वपूर्ण निर्देश

  • मतदाता जागरूकता: डीईओ ने स्वीप कोषांग को व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया, ताकि प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
  • कार्मिक और प्रशिक्षण: कार्मिक कोषांग को त्रुटिरहित कर्मियों की शुद्ध सूची तैयार करने और प्रशिक्षण कोषांग को अंतिम प्रशिक्षण कैलेंडर बनाकर समय पर प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया।
  • ईवीएम एवं सामग्री: ईवीएम कोषांग को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक ईवीएम का आकलन कर उपलब्ध कराने, साथ ही बूथों पर प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की वास्तविक संख्या के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
  • अन्य व्यवस्थाएं: डिस्पैच सेंटर पर निर्धारित एसओपी के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं करने, वाहन कोषांग को आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, और सोशल मीडिया पर गहन निगरानी रखने जैसे महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए।

​बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article