Homeराज्यJamshedpur Newsजन्माष्टमी त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट, आदेश जारी, दंडाधिकारी नियुक्त

जन्माष्टमी त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट, आदेश जारी, दंडाधिकारी नियुक्त

जमशेदपुर :अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा धालभूम अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 19 अगस्त को प्रशासनिक निगरानी, शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। थानावार कुल 19 दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है। जारी आदेश में उन्होने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थान में व थाना सुरक्षित सह गश्ती दल व स्टेटिक दण्डाधिकारी के रूप में 19 अगस्त को सुबह 9 बजे से त्योहार सम्पन्न होने तक के लिए प्रतिनियुक्ति किया जाता है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों का लगातार भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इस अवसर पर शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 रेगुलेशन, 2022 लागू है। सरकार द्वारा कोविड-19 सक्रमण की रोथाम व बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए ।

Most Popular