हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। फरार हुए तीनों कैदियों के धनबाद जिले का रहने वाला होने की जानकारी मिली है। जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने इस घटना की पुष्टि की है।
❓ किन मामलों में थे बंद, स्थिति स्पष्ट नहीं
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि फरार कैदी किस मामले में जेल में बंद थे और वे सजायाफ्ता थे या विचाराधीन। जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है।
🚓 हाई-सिक्योरिटी जेल से फरारी, सुरक्षा पर सवाल
हजारीबाग केंद्रीय कारा को राज्य की हाई-सिक्योरिटी जेलों में गिना जाता है। यहां कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों और कई हाई-प्रोफाइल विचाराधीन कैदियों को रखा जाता है।
ऐसे में तीन कैदियों का फरार होना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
🔍 तलाश तेज, जांच शुरू
घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस और जेल प्रशासन फरार कैदियों की तलाश में जुट गए हैं, वहीं पूरे मामले की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है।

