विधानसभा चुनाव: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कंपनी कमांडरों की बैठक आयोजित
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कंपनी कमांडरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन पर विशेष जोर दिया गया।
ईवीएम की सुरक्षा और सतर्कता पर जोर
पुलिस प्रेक्षक ने सभी कंपनी कमांडरों को ईवीएम की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित करने और मतदान केंद्रों के बाहर सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल मतदान के दिन मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सुनिश्चित करना प्राथमिकता
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक चुनाव संपन्न कराना है। इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। उन्होंने सुरक्षा बलों को समय पर अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने और ईवीएम की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मतदान के दिन विशेष दिशा-निर्देश
मतदान के दिन सुरक्षा बलों को कतार प्रबंधन, मतदान केंद्र के बाहर गुटों के बीच किसी प्रकार की तकरार रोकने और वीआईपी बूथों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही ईवीएम को मतदान के बाद स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने पर जोर दिया गया।
सुरक्षा बलों को निर्देश
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने सुरक्षा बलों को मतदाताओं के साथ अच्छे व्यवहार और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर विधि व्यवस्था बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि कोई मतदाता मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश न करे।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में पुलिस प्रेक्षक राजेंद्र कुमार ग. दाभाडे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन, सीआरपीएफ के कमांडेंट एस.डी. त्रिपाठी, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेंद्र कुमार बंका, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सहित सभी कंपनी कमांडर उपस्थित थे।