डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने विभिन्न प्रखंड व शहरी क्षेत्र से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इस दौरान नागरिकों द्वारा जमीन अधिग्रहण में लंबित मुआवजा भुगतान, पेंशन और मइंया सम्मान योजना का लाभ, परिवार द्वारा प्रताड़ना, पति द्वारा प्रताड़ना, सड़क दुर्घटना में पीड़ित सहायता, जमीन विवाद, निजी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा, गंभीर बिमारी चिकित्सा सहायता, कृषि ऋण माफी नहीं होने की शिकायत, पैसा लेन-देन का विवाद, निर्धन बच्चों को सहायता, भूमि सीमांकन, आधार कार्ड अपडेट, जाहेरस्थान घेराबंदी, घंटी आधारित शिक्षक की नियुक्ति समेत अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं और मांगपत्र को रखा गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी नागरिकों की समस्याओं को क्रमवार सुनते हुए प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों व पदाधिकारियों को अग्रसारित कर स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। साथ ही शेष आवेदनों को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जन शिकायत निवारण दिवस में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता से करेंगे। विभागीय समीक्षा के क्रम में जनशिकायत में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा नियमित की जा रही है ताकि जनसमस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा सके।

