मिरर मीडिया संवाददाता, हजारीबाग: जिला प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। चौपारण थाना क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब के निर्माण केंद्र पर की गई छापेमारी में करीब 8000 किलोग्राम जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि 200 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त भट्ठियों, उपकरणों एवं अन्य सामग्री को भी बरामद कर कब्जे में लिया गया है। पूरी कार्रवाई अत्यंत कठिन भूगोल और चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में की गई, जिसमें प्रशासनिक टीम ने तत्परता व साहस के साथ पूरे केंद्र को ध्वस्त कर दिया।

प्रशासन द्वारा संचालित इस छापेमारी में शामिल अभियुक्त की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच के आधार पर संबंधित व्यक्ति की भूमिका स्पष्ट होते ही कानून की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इस सफल अभियान का नेतृत्व सुमितेश कुमार ने किया। उनके साथ सैयद बेसिरुद्दीन, साधू चरण हेम्ब्रोम, अनूप कुमार सिंह, सशस्त्र गृहरक्षक दल, चौपारण थाना व हजारीबाग पुलिस बल की टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान को अंजाम दिया।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें और नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।