मुहर्रम पर प्रशासन की दो टूक – नियमों से ना हो समझौता : डीजे पर बैन, अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

KK Sagar
3 Min Read

रामगढ़। न्यू टाउन हॉल में मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित तमाम प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सभी अखाड़ा दलों को निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित रूट और समय का पालन सुनिश्चित करें। संबंधित अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी जुलूस के रूट का भौतिक सत्यापन करेंगे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी, अफवाह फैलाने, धार्मिक भावना को आहत करने या दुष्प्रचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध जानकारी की सूचना तुरंत निकटतम थाना को दें।

डीजे पर पूर्ण पाबंदी, ताजिया की ऊंचाई सीमित रखने का निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के निर्देशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। उन्होंने अखाड़ा दलों से ताजिया की ऊंचाई ऐसी रखने की अपील की जिससे जुलूस मार्ग में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

शांति समिति सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

बैठक में मौजूद समिति सदस्यों ने कई सुझाव दिए जिनमें जुलूस के दौरान खतरनाक करतब न करने, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, वाट्सएप ग्रुप बनाने, पानी व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बंद स्ट्रीट लाइट्स को चालू कराने, स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व एंबुलेंस की उपलब्धता तय करने तथा खराब सड़कों की मरम्मत जैसे मुद्दे शामिल थे।

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा और आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन, डीएसपी शंकर कामती, धीरेंद्र नारायण बंका, सुमित कुमार, नौशाद आलम, अरविन्द कुमार सिंह, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की कि वे मुहर्रम को शांतिपूर्ण, गरिमामय और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं तथा किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग न करें।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....