पाकुड़ में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त — पेट्रोल पंप व वाहन शोरूम में नाइट विज़न सीसीटीवी और हेलमेट वितरण अनिवार्य

KK Sagar
3 Min Read

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय में पेट्रोल पंप मालिकों, दो एवं चारपहिया वाहन शोरूम संचालकों तथा परिवहन से जुड़ी संस्थाओं के साथ जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी और जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से की।

🔹 पेट्रोल पंप और शोरूम परिसर में CCTV अनिवार्य

बैठक में निर्देश दिया गया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप और वाहन शोरूम परिसरों में उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विज़न सीसीटीवी कैमरों की स्थापना अनिवार्य होगी। हर कैमरे में 15 से 30 दिनों तक का वीडियो बैकअप रखना होगा। यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा, दुर्घटना निगरानी और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से लागू की गई है। निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

🔹 सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अनिवार्य

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी शोरूम स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाने और परिसर में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर–पोस्टर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दोपहिया वाहन बेचते समय ग्राहकों को ISI मार्क के दो हेलमेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।

🔹 नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शोरूम और पेट्रोल पंप के स्टाफ स्वयं नियमों का पालन करें —
✔ हेलमेट का उपयोग
✔ वैध ड्राइविंग लाइसेंस
✔ इंश्योरेंस और पॉल्यूशन फिटनेस
✔ वाहन नंबर प्लेट दुरुस्त

उल्लंघन पर चालक और संस्थान दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शोरूम से बिना नंबर प्लेट के वाहन ग्राहकों को सौंपना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

🔹 माइनिंग कंपनियों के लिए भी निर्देश

बैठक में माइनिंग कंपनियों को निर्देश दिया गया कि
🔹 समाप्त अवधि वाले भारी वाहनों को तुरंत बदला जाए
🔹 नॉन–फिट और एक्सपायर वाहनों का संचालन तुरंत बंद किया जाए
🔹 माइनिंग क्षेत्रों में ड्रंक–एंड–ड्राइव और दस्तावेज जांच की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

🔹 बैठक में कई विभागों की सहभागिता

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी पाकुड़, मोटरयान निरीक्षक, बीजीआर व डीबीएल माइनिंग कंपनी प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सभी पेट्रोल पंप संचालक और वाहन शोरूम संचालक मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....