साहिबगंज: राजमहल अंचल क्षेत्र के जयरामडांगा यादवटोला में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो घरों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कृष्णा साहा और निर्मल साहा का आशियाना पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।
जानकारी के अनुसार, रंजीत साहा नामक व्यक्ति ने राजमहल कोर्ट में दावा किया था कि विवादित भूमि उसकी पुश्तैनी संपत्ति है। लंबे समय से चल रहे इस मुकदमे में कोर्ट ने रंजीत साहा के पक्ष में फैसला सुनाया और मकान खाली कराने का आदेश जारी किया।
आदेश के पालन में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और पुलिस बल की तैनाती के बीच घरों को तोड़ दिया गया। इसके बाद विवादित जमीन को रैयत रंजीत साहा को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले कृष्णा साहा और निर्मल साहा का परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। परिवार के पास अब न तो सिर छुपाने को छत बची है, न ही भोजन पकाने के लिए चूल्हा। फिलहाल दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

