डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: जिले में अवैध खनन और खनिजों के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के कड़े निर्देश के बाद, जिला खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी कर अवैध बालू माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
श्यामसुंदरपुर में बड़ी कार्रवाई
ताजा मामला श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार को जिला खनन कार्यालय द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान ग्राम श्यामसुंदरपुर में भारी मात्रा में बालू का अवैध स्टॉक बरामद किया गया।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु
मौके से लगभग 10,000 सीएफटी (CFT) बालू खनिज बरामद किया गया। जब्त बालू को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है और इस संबंध में श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। खनिजों के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर पूरी तरह से लगाम लगाना।
डीसी की चेतावनी: जारी रहेगी सख्त कार्रवाई
उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिले में प्राकृतिक संसाधनों की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन ने संदेश दिया है कि अवैध खनन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी तरह की सख्त छापेमारी जारी रहेगी।
खनन विभाग की इस सक्रियता से क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

