डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में करनडीह चौक से खासमहल तक की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 22 दिसंबर से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल अधिकारी और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
यह कार्रवाई 29 दिसंबर को करनडीह में प्रस्तावित राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही है। सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सड़क किनारे स्थित अवैध दुकानों और अस्थायी ढांचों को हटाया जाएगा। प्रशासन फिलहाल लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अभियान के बाद दोबारा कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

